ऑटो डेस्क, अमर उजाला,
Updated Sun, 20 Jan 2019 12:30 PM IST
ख़बर सुनें
my mom saw this on the freeway today… pic.twitter.com/yhrtxMKAS0
— kaelyn 🦋 (@ohdangitskaelyn) January 16, 2019
बता दें, गाड़ी काफी स्पीड से दौड़ रही है और कुत्ता अपने मिजाज में पीछे बैठकर आनंद ले रहा है। इस वीडियो पर अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं 27 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और करीब 80 हजार से ज्यादा भी लाइक्स यह वीडियो बटोर चुकी है। हालांकि बाद में पता चला कि कुत्ते का नाम सॉक्स है और उसका सोशल मीडिया पर भी पेज है जिसमें उसके 59 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सॉक्स का इंस्टाग्राम पर भी ‘द बाइक डॉग’ के नाम से पेज है।