ख़बर सुनें
फेसबुक का वीडियो चैट पोर्टल पहले से ही विवादों में है। फेसबुक के वीडियो चैट पर आरोप है कि उसमें लगा कैमरा यूजर्स का डाटा इकट्ठा करता है और उस डाटा की मदद से फेसबुक यूजर्स को विज्ञापन दिखाता है। फेसबुक के कर्मचारी की इस चोरी को सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक पत्रकार केविन रूज ने पकड़ी है।
Speaking of coordinated inauthentic behavior, what are the odds that all these 5-star Facebook Portal reviewers on Amazon just happen to have the same names as Facebook employees? pic.twitter.com/bF7U8Fj5kN
— Kevin Roose (@kevinroose) January 17, 2019
केविन के दावे के मुताबिक फेसबुक के कर्मचारी के नाम से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं इस मामले पर फेसबुक के एआर और वीआर विभाग को देखने वाले Andrew “Boz” Bosworth ने कहा है कि किसी कर्मचारी को अच्छे रिव्यू देने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध में आरोपी कर्मचारी से पूछताछ होगी।
बता दें कि फेसबुक का पोर्टल एक वीडियो चैटिंग डिवाइस है जो कि दो वेरियंट में आता है। पहले वेरियंट में 10.1 इंच की डिस्प्ले है और दूसरे वेरियंट में 15.6 इंच की डिस्प्ले है। दूसरे वेरियंट का नाम पोर्टल प्लस है। इस डिवाइस पर आप फेसबुक मैसेंजर की मदद से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट कैमरा दिया गया है जो चैटिंग करने वाले की मूवमेंट पर नजर रखता है।