न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 23 Jan 2019 12:03 AM IST
ख़बर सुनें
ईपीएफओ के भविष्य निधि कोष में सितंबर 2017 से नवंबर 2018 तक कुल 73.50 लाख नए नाम दर्ज किए गए। हालांकि, ईपीएफओ ने अक्तूबर, 2018 के आंकड़ों को संशोधित कर 6.66 लाख किया है। इससे पहले यह आंकड़ा 8.27 लाख था। संगठन ने सितंबर, 2017 से अक्तूबर, 2018 के दौरान के कुल आंकड़ों को भी पहले के 79.16 लाख से संशोधित कर 66.18 लाख किया है।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मार्च में ईपीएफओ की भविष्य निधि योजना में सबसे कम 55,831 नए नाम दर्ज हुए। ईपीएफओ ने हालांकि यह कहा है कि आंकड़े अंतिम नहीं हैं और इन्हें अपडेट करने का काम लगातार चलता रहता है।