ख़बर सुनें
बलेनो की लंबाई-3,995एमएम, चौड़ाई-1,745 एमएम और ऊँचाई-1,510एमएम है। बलेनो का व्हीलबेस- 2520 एमएम , ग्राउंड क्लीयरेंस- एमएम , व इसका कर्ब वेट- 870 किलोग्राम है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कार दिखने में अंदर से काफी स्पेशियस है। इसके इंटीरियर पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया है। मारुति बलेनो को यूरोपीय एनसीएपी क्रैश टेस्ट में उतारा गया। तो इसे 3-स्टार रेटिंग मिली। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंट ऑफसेट क्रैश टेस्ट में कार को तो नुकसान पहुंचा लेकिन इसका पैसेंजर केबिन स्थिर रहा।
baleno facelift 2019