न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोच्चि
Updated Tue, 29 Jan 2019 05:29 PM IST
ख़बर सुनें
खास बातें
- मिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर भारत के पांच सालों को खराब कर दिया।
- राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।
- उन्होंने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दे दी। अगर तुम अनिल अंबानी हो तो तुम्हें गारंटी के साथ अधिकतम आय मिल सकती है।
Congress President Rahul Gandhi in Cochin, Kerala: He (PM Modi) has provided maximum income guarantee to 15 of his friends. If you’re Anil Ambani you’ve guarantee to maximum income you can get. We’re going to give a minimum income guarantee to all the Indians. pic.twitter.com/F19iKPx40X
— ANI (@ANI) January 29, 2019
राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दे दी। अगर तुम अनिल अंबानी हो तो तुम्हें गारंटी के साथ अधिकतम आय मिल सकती है। हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं।
भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, हमने तीन राज्यों में जीतने के बाद वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया। हमने वादा किया है कि 2019 में हमारी सरकार आने पर हम उन सभी अपराधों को सही कर देंगे जो नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में किसानों के साथ किए हैं।