स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 02 Feb 2019 11:46 PM IST
ख़बर सुनें
भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने चार अंडर 66 कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर चार अंडर हो गया और वह संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर पहुंच गए। वह संयुक्त 58 की कट लाइन से 31 स्थान ऊपर रहे।
लि इस तरह 16 अंडर के स्कोर से बीती रात शीर्ष पर चल रहे डस्टिन जानसन के बराबर पहुंच गए। टूर के बयान के अनुसार गार्सिया को नियम 1.2 ए के अनुसार गलत आचरण करने के लिये डिस्क्वालीफाई कर दिया गया।
गार्सिया ने कहा, ‘मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं। मैंने निराशा में गोल्फ कोर्स को नुकसान पहुंचाया जिसके लिये मैं माफी मांगता हूं और मैंने साथी खिलाड़ियों को भी कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।’ -इनपुट भाषा