न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Feb 2019 03:15 AM IST
ख़बर सुनें
ये फैसले राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में लिए गए। विपक्ष ने नागरिकता विधेयक पर कड़ा रुख अपनाते हुए उत्तर पूर्व की सभी गैर भाजपा पार्टियों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी सूरत में इसे राज्यसभा में पास नहीं होने किया जाएगा।
ये सभी दल इस विधेयक को लेकर बहुत आंदोलित हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनके राज्य में बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ जाएगी। भाजपा शासित असम में 14 लोकसभा सीटें हैं और त्रिपुरा में दो। बाकी छह राज्यों में 9 लोकसभा सीटें हैं जिन पर विपक्षी दलों की नजर है।