मुंबई डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 06 Feb 2019 12:57 PM IST
ranveer singh and deepika padukone
ख़बर सुनें
सूत्रों के मुताबिक पादुकोण और भवनानी परिवार ने एक साथ गली बॉय देखने के लिए अपने पहले से तय तमाम कार्यक्रमों में बदलाव किया है क्योंकि यह इस शाम की मेजबानी खुद रणवीर कर रहे हैं। पूरा परिवार ये फिल्म एक साथ देखेगा। इस खास शो के लिए रणवीर ने खास निमंत्रण संदेश भी बनाया है और ये न्यौता सबको भेजा भी जा चुका है। अगले हफ्ते होने वाली इस खास स्क्रीनिंग में दोनों परिवारों और फिल्म की कास्ट के अलावा फिल्म उद्योग के किसी दूसरे कलाकार को नहीं बुलाया गया है।
निर्देशक ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने गाने की बाकायदा ट्रेनिंग भी ली। फिल्म में उनके किरदार हिप-हॉप कलाकार की सराहना भी हो रही है। फिल्म के तमाम गाने पहले ही चार्टबस्टर्स हो चुके है। फिल्म का पूरा म्यूजिक खास रणवीर की देखरेख में ही तैयार हुआ है।